हिंदी सिनेमा से लेकर अंग्रेज़ी सिनेमा तक अपनी धाक जमाने वाले दिग्गज कलाकार इरफ़ान खान अब इस दुनिया और फैंस को छोड़कर कहीं दूर किसी और रंगमंच पर लोगों का मनोरंजन करने चले गए हैं. लेकिन अभी भी ऐसा लग रहा है. जैसे वो हमारे बीच हैं. हमें सुन रहे हैं. हमें देख रहे हैं. और कुछ बोलना चाह रहे हैं. फिर… फिर लगता है. भला जाने के बाद कौन आया है. बस यही सोचकर आंखें नाम हो जाती हैं.
आज इरफ़ान भले ही हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनके दमदार डायलॉग आज भी हमारे रौंगटे खड़े कर जाते हैं. आज बात उन 20 डायलॉग की होगी। जिन्हें सुनने के बाद ऐसा लगता है. जैसे ये डायलॉग लिखे ही उनके लिए गए थे.
इरफान खान के हर फिल्मों में उनके डायलॉग बिल्कुल हटकर होते थे. आज ज़िक्र उन्हीं का.
1- जज़्बा
“शराफत की दुनिया का किस्सा ही खतम, अब जैसी दुनिया वैसे हम.”
2- पान सिंह तोमर
“बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट मां.”
3- गुंडे
“पिस्तौल की गोली और लौंडिया की बोली जब चलती है, तो जान दोनों में ही खतरे में होती है.”
4- साहेब बीवी और गैंगस्टर
“हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है.”
5- डी-डे
“गलतियां भी रिश्तों की तरह होती हैं, करनी नहीं पड़ती, हो जाती है.”
6- तलवार
“किसी भी बेगुनाह को सजा मिलने से अच्छा है दस गुनहगार छूट जायें.”
7- कसूर
“आदमी जितना बड़ा होता है.. उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है.”
8- द किलर
“बड़े शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी, बड़ा खतरनाक होता है.”
9- ये साली जिंदगी
“लोग सुनेंगे तो क्या कहेंगे, चू#$%$ आशिकी के चक्कर में मर गया, और लौन्डिया भी नहीं मिली.”
10- चॉकलेट
“शैतान की सबसे बड़ी चाल ये है कि वो सामने नहीं आता.”
11- हैदर
“आप जिस्म है तो मैं रुह, आप फानी में लफानी.”
12- लाइफ इन मेट्रो
“ये शहर हमें जितना देता है, बदले में कहीं ज्यादा हम से ले लेता है.”
13- करीब करीब सिंगल
“टोटल तीन बार इश्क किया, और तीनों बार ऐसा इश्क मतलब जानलेवा इश्क, मतलब घनघोर हद पार.”
14- हासिल
“और जान से मार देना बेटा, हम रह गये ना, मारने में देर नहीं लगायेंगे, भगवान कसम.”
15- पीकू
‘डेथ और शिट, किसी को, कहीं भी, कभी भी, आ सकती है.’
16- हिंदी मीडियम
“एक फ्रांस बंदा, जर्मन बंदा स्पीक रॉन्ग इंग्लिश, वी नो प्रॉब्लम, एक इंडियन बंदा से रॉन्ग इंग्लिश, बंदा ही बेकार हो जाता है जी.”
17- द लंच बॉक्स
“आई थिंक वी फॉरगेट थिंग्स इफ देयर इज नो बॅडी टू टेल देम.”
18- लाइफ ऑफ पाई
“हंगर कैन चेंज एवरीथिंग यू थॉट यू न्यू आउट युअरसेल्फ.”
19- जुरासिक वर्ल्ड
“द की टू ए हैप्पी लाइफ इज टू एक्सेप्ट यू आर नेवर एक्चुअली इन कंट्रोल.”
20- मदारी
“तुम मेरी दुनिया छीनोगे, मैं तुम्हारी दुनिया में घुस जाऊंगा.”