विकास दुबे एक ऐसा अपराधी जिसने 1990 के दशक में क्राइम की दुनिया में अपना कदम रखा. और तब से लगातार अपराध की दुनिया में जमा रहा. जिसने अनगिनत हत्या की, 8 पुलिसकर्मियों को गोलियों से भून डाला। और अंत में एसटीएफ के हाथों एनकाउंटर हो गया.
लेकिन अब खबर है कि इस दुर्दांत अपराधी पर फिल्म बनने जा रही है. जिसके बारे में फिल्म निर्देशक ने खुद जानकारी दी.
फिल्म निर्देशक अखिलेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि विकास दुबे जैसे अपराधी के जीवन पर फिल्म बना कर मैं जनता को उसका संपूर्ण जीवन चरित्र सिनेमा के माध्यम से दिखाना चाहता हूं. और जनता के हर सवाल का जवाब जो विकास दुबे से जुड़ा है. वह इस सिनेमा में दिखाने की कोशिश करूंगा.
फिल्म के प्रोड्यूसर शिवशंकर मिश्रा ने कहा कि विकास दुबे बहुत ही दुर्दांत अपराधी था. यह हम सभी जानते हैं. लेकिन हम सिनेमा में यह दिखाना चाहते हैं कि उसने सन 1990 में अपराध की दुनिया में कदम क्यों रखा और अपराध की दुनिया में कदम रखने से पहले उसका जीवन कैसे चलता था. वह क्या काम करता था और उसने इन 8 पुलिसकर्मियों को क्यों मारा। इन सारे सवालों का जवाब सिनेमा के माध्यम से दिखाने का कोशिश किया जाएगा.